काठमांडू : भारत ने नेपाल को दो पनबिजली परियोजनाओं से पैदा बिजली को शनिवार मध्यरात्रि से तत्कालिक बिजली बाजार (आरटीएम) पर बेचने की अनुमति दे दी है। नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) ने यह जानकारी दी है। यह पहली बार है जबकि भारत ने परियोजना-वार मंजूरी दी है जिससे यह सुनिश्चित होगा कि नेपाल भारत के आरटीएम में अपनी पनबिजली बेच सकेगा।
एनईए के प्रवक्ता सुरेश बहादुर भट्टाराई ने बताया कि भारत के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने पहले चरण में पनबिजली परियोजनाओं- 19.4 मैगावाट लोअर मोदी और 24.25 मैगावाट कबेली बी1 से उत्पन्न 44 मैगावाट बिजली को आरटीएम में व्यापार करने की अनुमति दी है।