- विज्ञापन -

भारत ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट, मुबादला से किया निवेश का अनुरोध

नयी दिल्ली: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और सार्वजनिक निवेशक मुबादला से नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्रों समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का अनुरोध किया है।सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने यूएई की अपनी.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और सार्वजनिक निवेशक मुबादला से नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्रों समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का अनुरोध किया है।सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने यूएई की अपनी यात्र के दौरान अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और मुबादला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान भारत में निवेश का आग्रह किया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय ने कहा, ‘सिंह ने दोनों कंपनियों को भारत में निवेश के लिए नए क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया। खासकर नवीकरणीय और डिजिटल क्षेत्रों में निवेश का अनुरोध किया गया।’’ यूएई इस समय भारत में निवेश के मामले में 18 अरब डॉलर के साथ सातवां बड़ा निवेशक है। दोनों देशों के बीच पिछले साल मुक्त व्यापार समझौता लागू होने के बाद से द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का यूएई को निर्यात 12 प्रतिशत बढक़र 31.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

- विज्ञापन -

Latest News