Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत को पशु स्वास्थ्य के लिए जी-20 महामारी कोष से 2.5 करोड़ डॉलर मिलेंगे

नई दिल्ली: भारत को पशुओं की सेहत से जुड़ी प्रणाली सशक्त करने के लिए जी-20 महामारी कोष से 2.5 करोड़ डॉलर का अनुदान मिलेगा। इस कोष का गठन जी-20 समूह की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास रहने के दौरान किया गया था। इसके जरिए कम एवं मध्यम आय वाले देशों को टीकों तक पहुंच बढ़ाने, स्वास्थ्य निगरानी एवं शोध जैसे कार्यों के लिए वित्त मुहैया करना का लक्ष्य रखा गया था।
मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूती देने के लिए रखे गए प्रस्ताव को जी-20 महामारी कोष ने स्वीकृति दे दी है। इसके साथ महामारी के लिए अपनी तैयारी बढ़ाने के लिए भारत को 2.5 करोड़ डॉलर मिलेंगे।
इस प्रस्ताव के तहत मवेशियों के लिए रोग निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत एवं एकीकृत करना, प्रयोगशाला नेटवर्क का विस्तार और उन्नयन, जोखिम विश्लेषण एवं जोखिम संचार के लिए आंकड़ा विश्लेषण की क्षमता तैयार करने पर जोर दिया जाएगा।
इसके अलावा विदेश से आने वाले पशु रोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भारत की भूमिका भी निर्धारित की जाएगी। इस वित्तपोषित परियोजना के जरिये देश में पालतू पशुओं और वन्य जीवों से किसी रोगजनक कीटाणु के मानव आबादी में फैलने का जोखिम कम करने की कोशिश की जाएगी।
कोविड-19 महामारी के समय आई मानवीय, आर्थिक और सामाजिक लागत ने एक मजबूत एकीकृत स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण और महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए समन्वित कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया है।
Exit mobile version