विज्ञापन

23-35 खरब डॉलर की GDP के साथ 2047 तक भारत उच्च आय वाला देश बन जाएगा : रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत 2047 तक 23-35 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ हाई-इनकम वाले देश में तब्दील हो जाएगा। 8-10 प्रतिशत की निरंतर वार्षिक वृद्धि की वजह से ये संभव होगा। गुरुवार को एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बैन एंड कंपनी और नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत के डैमोग्राफिक डिविडैंट,.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: भारत 2047 तक 23-35 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ हाई-इनकम वाले देश में तब्दील हो जाएगा। 8-10 प्रतिशत की निरंतर वार्षिक वृद्धि की वजह से ये संभव होगा। गुरुवार को एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बैन एंड कंपनी और नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत के डैमोग्राफिक डिविडैंट, तकनीकी इनोवेशन और सेक्टोरल ट्रांसफोर्मेशन द्वारा संचालित होगा। आने वाले दशकों में लगभग 200 मिलियन व्यक्तियों के वर्कफोर्स में प्रवेश करने की उम्मीद के साथ, भारत के पास हाई-वैल्यू जॉब क्रिएशन को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण आर्थकि क्षमता को अनलॉक करने का एक बेहतरीन अवसर है।

5 प्रमुख क्षेत्र इलैक्ट्रॉनिक्स, एनर्जी, केमिकल्स, ऑटोमोटिव और सर्वसि ग्लोबल ट्रेंड के साथ जुड़े होने के कारण रणनीतिक विकास लीवर के रूप में काम करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती आय, कुशल श्रमिकों की बढ़ती संख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर सुधार कुछ ऐसे प्रमुख कारक हैं जो इस वृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं। नैसकॉम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा, ‘डिजिटल और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रर में निवेश, घरेलू विनिर्माण और सहयोगात्मक रिसर्च और डिवैल्पमैंट को आगे बढ़ाकर, हम भारत को भविष्य की टैक्नोलॉजी और वैश्विक व्यापार में लीडर बना सकते हैं। इंक्लूसिव और सस्टेनेबल विकास को गति देने के लिए बहुआयामी, टेक-ड्रिवन दृष्टिकोण महत्वपूर्ण होगा।’

Latest News