विज्ञापन

Indian Companies ने कनाडा में किया 6.6 अरब Canadian Dollars का निवेश: Report

वांशिगटन: भारतीय कंपनियों ने कनाडा में 6.6 अरब कनाडाई डॉलर (सीएडी) का निवेश किया है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की टोरंटो में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियां कनाडा में भविष्य में और निवेश के लिए.

- विज्ञापन -

वांशिगटन: भारतीय कंपनियों ने कनाडा में 6.6 अरब कनाडाई डॉलर (सीएडी) का निवेश किया है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की टोरंटो में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियां कनाडा में भविष्य में और निवेश के लिए तैयार हैं। सीआईआई की ‘भारत से कनाडा: आर्थिक प्रभाव और संपर्क’ शीर्षक वाली यह रिपोर्ट केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी टोरंटो की यात्रा के दौरान जारी की। समझा जाता है कि यह कनाडा में भारतीय कंपनियों की मौजूदगी को बताने का पहला प्रयास है।

यह रिपोर्ट भारतीय कंपनियों द्वारा कनाडा की अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), नौकरियों के सृजन और रक्षा, शोध एवं विकास के लिए वित्तपोषण तथा स्थानीय स्तर पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व की पहल के बारे में बताती है। सीआईआई और कनाडा-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘कनाडा के पास एक बड़ा निवेश योग्य अधिशेष है और वह भारत में निवेश के अच्छे अवसरों की तलाश कर रहा है। दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क के मद्देनजर हमने उच्चस्तरीय आदान-प्रदान शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय प्रतिभाओं को कनाडा की अर्थव्यवस्था में योगदान करते हुए देखते हैं, और यहां तक? कि भारत से कनाडा में निवेश भी आ रहा है। मुझे विश्वास है कि यह दोतरफा होगा और इससे दोनों देशों को लाभ होगा।’’ रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मिलाकर 30 भारतीय कंपनियों ने कनाडा में 6.6 अरब कनाडाई डॉलर का निवेश किया है। इन कंपनियों ने कनाडा के आठ प्रांतों में लगभग 17,000 लोगों को रोजगार दिया है।

Latest News