Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत के एविएशन सेक्टर में मजबूती…तेजी से बढ़ रहा एयर ट्रैफिक, पढ़ें रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत का विमानन क्षेत्र मजबूत बना हुआ है। फरवरी माह में घरेलू यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आईसीआरए की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में 15.51 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2020 की इसी अवधि के आंकड़ों से 12.9 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में भारतीय एयरलाइनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 28.0 मिलियन थी। वार्षिक आधार पर इसमें 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह कोविड-पूर्व स्तर 1.98 करोड़ से 41.3 प्रतिशत अधिक है। आईसीआरए की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय विमानन उद्योग का दृष्टिकोण स्थिर बना हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 2025 और 2026 में घरेलू हवाई यात्री यातायात में वृद्धि और स्थिर लागतों से प्रेरित है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अनुसूचित घरेलू उड़ान संचालकों ने इस वर्ष फरवरी के दौरान लगभग 1.40 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 1.26 करोड़ यात्रियों से अधिक है। डीजीसीए की मासिक यात्री यातायात रिपोर्ट से पता चलता है कि इंडिगो 63.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बनी हुई है। फरवरी 2025 में 89.40 लाख यात्रियों ने इस बजट एयरलाइन से उड़ान भरी।

इंडिगो के बाद एयर इंडिया समूह आता है, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल है। फरवरी में टाटा समूह की इस एयरलाइन से 38.30 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 27.3 प्रतिशत हो गई। अकासा एयर ने 6.59 लाख यात्रियों को यात्रा कराई और एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 4.7 प्रतिशत रही।

स्पाइसजेट ने 4.54 लाख यात्रियों को अपने साथ जोड़ा और एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत रही। छोटी एयरलाइन्स कम्पनियों में, एलायंस एयर ने फरवरी में 0.86 लाख यात्रियों को अपने साथ जोड़ा और एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 0.6 प्रतिशत रही। दूसरी ओर, स्टार एयर ने 0.60 लाख यात्रियों को ढोया और एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 0.4 प्रतिशत थी।

Exit mobile version