Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत की बिजली की मांग 2032 तक बढ़ेगी

 

नई दिल्ली : भारत की बिजली की मांग अगले एक दशक में 70 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक में देश गैर-पनबिजली नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करेगा। फिच समूह के प्रभाग बीएमआई की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2032 तक देश के कुल बिजली उत्पादन में कोयले की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी।

इससे पता चलता है कि देश कोयला क्षेत्र पर काफी हद तक निर्भर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक में देश का बिजली उत्पादन 70 प्रतिशत बढ़ेगा। यह दुनिया के बड़े बिजली उत्पादकों में सबसे अधिक वृद्धि होगी। इस दौरान भारत गैर-पनबिजली अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

2032 तक कुल बिजली उत्पादन में इन स्रोतों की हिस्सेदारी 16.9 प्रतिशत हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली मांग में बढ़ौतरी से बिजली उत्पादन वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

 

Exit mobile version