Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Infosys का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 15 प्रतिशत टूटा; बाजार मूल्यांकन में 73,060 करोड़ रुपये की कमी आई

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 15 प्रतिशत टूट गया और इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये घट गया। इससे पहले, कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहे थे। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी राजस्व में 4-7 प्रतिशत की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर यह 14.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया। इंफोसिस द्वारा घोषित वित्तीय परिणामों के मुताबिक उसका एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढक़र 6,128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Exit mobile version