Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Insecticides Ltd ने फसल को दीमक से बचाने के लिए पेटेंट वाला कीटनाशक’Turner’ पेश किया

नई दिल्ली: इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने कई फसलों को दीमक और सफेद ग्रब से बचाने के लिए एक नया पेटेंट वाला कीटनाशक ‘टर्नर’ पेश किया है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि टर्नर एक अभिनव व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं।

अपने प्रतिरोधी गुणों के साथ टर्नर किसानों के लिए इन कीड़ों से लड़ने के लिए एक बेहतर उपकरण बन जाएगा। आईआईएल (इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘आईआईएल में, हम एक मजबूत शोध एवं विकास टीम द्वारा संचालित हैं, जो नवीनतम वैश्विक प्रौद्योगिकियों को लाने और भारतीय किसानों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा कि टर्नर एक महत्वपूर्ण तकनीक है जो कीट प्रबंधन में आगे बढ़ने का वादा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि टर्नर बेहतर फसल के लिए प्रभावी सुरक्षा के माध्यम से किसानों को उनकी आय में सुधार करने में मदद करेगा।’’इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है। इसके चोपानकी (राजस्थान), सांबा, उधमपुर (जम्मू- कश्मीर) और दहेज (गुजरात) में फॉर्मूलेशन केन्द्र हैं।

Exit mobile version