Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Insurance Dekho ने 15 करोड़ डॉलर जुटाए, India में सबसे बड़ी Series A फंडिंग

नई दिल्ली: इंश्योरटेक कंपनी इंश्योरेंसदेखो ने मंगलवार को कहा कि उसने गोल्डमेन सैक्स एसेट मैनेजमेंट और टीवीएस कैपिटल फंड की अगुवाई में सीरीज ए फंडिंग में 15 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। एक भारतीय इंसुरटेक कंपनी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी सीरीज ए राउंड के रूप में पहचाने जाने वाले इस फ्रेश फंडिंग में इक्विटी और डेब्ट का मिश्रण है, जिसमें इन्वेस्टकॉर्प, अवतार वेंचर्स और लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स की भागीदारी भी देखी गई। इंश्योरेंसदेखो के सह-संस्थापक और सीटीओ, ईश बब्बर ने कहा, ‘‘धन उगाहने से हमें डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लास्ट माइल सर्विसिंग और क्लेम मैनेजमेंट के क्षेत्रों में स्केलेबल इंसुरटेक सॉल्यूशंस को तैनात करने में मदद मिलेगी, जबकि ग्राहक अनुभव को हर चीज के मूल में रखा जाएगा।’’

कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पाद और प्रौद्योगिकी कार्यों को बढ़ाने, नए बाजारों में विस्तार करने और स्वास्थ्य और जीवन श्रेणियों में नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए धन का उपयोग करेगी। इंश्योरेंसदेखो को 2016 में ऑटोमोबाइल एग्रीगेटर कारदेखो द्वारा लॉन्च किया गया था। वित्त वर्ष 2022 के दौरान, इंश्योरेंसदेखो का राजस्व वित्त वर्ष2021 में 29.71 करोड़ रुपये से 61 प्रतिशत बढ़कर 47.91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2023 तक सालाना 3,500 करोड़ रुपये का प्रीमियम रन रेट हासिल करना है। गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक रजत सूद ने कहा, ‘‘इंश्योरेंसदेखो ने प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाते हुए और बीमाकर्ताओं के साथ मिलकर काम करते हुए नए-टू-इंश्योरेंस चैनल पार्टनर्स को उनके प्लेटफॉर्म पर लाने की सिद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया है।’’ इंश्योरेंसदेखो देश के 98 प्रतिशत पिन कोड को कवर करते हुए 1,300 से अधिक शहरों में मौजूद है।

Exit mobile version