नयी दिल्ली: प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र के संगठन इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (आईएनओ) को “बिगेस्ट नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन इन द वर्ल्ड” से सम्मानित से किया गया है। आईएनओ ने सोमवार को यहां बताया कि वियतनाम की आर्थिक राजधनी हो चि मिह्न शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया गया। संगठन के प्रमुख ने बताया कि आईएनओ पिछले 25 वर्ष से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेचुरोपैथी का प्रचार-प्रसार और समग्र विकास के लिए प्रयासरत है।
वियतनाम बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स के 20वें वार्षिक समारोह के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वियतनाम के केंद्रीय मंत्री तथा इंडो-वियतनाम मेडिकल बोर्ड के निदेशक डाॅ. बिश्वरूप राॅय चौधरी ने सूर्या फाउंडेशन के उपाध्यक्ष तथा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अंनत बिरादार को पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर हिंदी भाषा में विशेष योगदान हेतु राज्यसभा सांसद रामचंद्र जाँगड़ा को भी सम्मानित किया गया। सम्मेलन में 10 देशों के साहित्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे लगभग 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पहले आईएनओ को वर्ष 2018 में सामूहिक मिट्टी स्नान के लिए एशिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित किया जा चुका है।