Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IOC ने पानीपत रिफाइनरी की विस्तार लागत 10% बढ़ाई, समयसीमा में भी हुई वृध्दि

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पानीपत रिफाइनरी के विस्तार की लागत का अनुमान 10 प्रतिशत बढ़ाकर 36,225 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके साथ ही परियोजना पूरा होने की समयसीमा भी एक साल बढ़ाकर दिसंबर, 2025 कर दी गई है। आईओसी हरियाणा के पानीपत में स्थित इस रिफाइनरी की सालाना क्षमता 1.5 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन तक करने की योजना पर काम कर रही है।

आईओसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने “पानीपत रिफाइनरी की क्षमता विस्तार के लिए परियोजना लागत को 32,946 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 36,225 करोड़ रुपये करने और परियोजना के पूरा होने का कार्यक्रम सितंबर, 2024 से बढ़ाकर दिसंबर, 2025 तक करने को मंजूरी दे दी है। कच्चे तेल को पेट्रोल, डीजल और एटीएफ जैसे ईंधन में बदलने की क्षमता का विस्तार करने के अलावा आईओसी एक पॉलीप्रोपीलिन इकाई और एक कैटेलिटिक डीवैक्सिंग इकाई भी लगा रही है।

Exit mobile version