Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कहीं आपका WhatsApp हैक तो नहीं…अकाउंट सेफ रहे इसलिए रखें इन बातों का ध्यान

 

नई दिल्ली: आजकल चैटिंग और वीडियो कॉल के जामने में वॉट्सऐप की हैं भूमिका है।वॉट्सऐप की मदद से फोटो, वीडियो भेजना भी काफी आसान हो गया है। सेकेंड भर में लंबी वीडियो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट सबकुछ भेजा जा सकता है। ये कहना गलत तो नहीं होगा कि कोई भी चीज़ जितनी पॉपुलर होती है, उसपर हैकिंग का खतरा उतना ही ज़्यादा होता है।

हैकर्स भी आए दिन हैकिंग के नए-नए तरीके तलाश करते रहते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप को लेकर भी चिंता रहती है कि कहीं हमारे अकाउंट पर भी तो किसी और की नज़र नहीं है। अगर आपको भी ये चेक करना है कि आपका अकाउंट कहीं लॉगइन तो नहीं है तो इसके लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा:

1: इस फीचर का नाम Link Device है, और इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कितनी जगहों पर लॉगइन है। ये चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

2: वॉट्सऐप का भी कहना है कि Linked Devices को भी रेगुलरली चेक करते रहना चाहिए. करें. कौन से डिवाइस पर वॉट्सऐप का अकाउंट लॉगइन है। इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें, फिर Settings पर जाएं. इसके बाद Linked Devices (लिंक्ड डिवाइसेस) पर जाएं।

3: यहां आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हुआ है।अगर आपको यहां दिखता है कि यहां कोई ऐसा भी डिवाइस लिंक है, जिसे आप नहीं चला रहे हैं तो आह यहें से इसे लॉग आउट भी कर सकते हैं। हर लिंक्ड अकाउंट के साथ ही Log Out लिखा होगा। बता दें कि वॉट्सऐप का कहना है कि अगर कोई अकाउंट 30 दिनों की डीएक्टिवेटेड है तो लिंक किए गए डिवाइस को ऑटोमैटिक रूप से डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है।

Exit mobile version