Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इलैक्ट्रॉनिक उत्पादन के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना जरूरी: Maruti Suzuki

नई दिल्ली: वाहन उद्योग को विशेष रूप से सैमीकंडक्टर सहित इलैक्ट्रॉनिक कलपुर्जो के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महंगे आयात पर निर्भरता कम करने और उत्पादों को किफायती बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के 64वें सत्र में कहा कि वाहन उद्योग सुविधा, सुरक्षा और विकसित हो रहे नियमों के पालन करने के चलते एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आज ग्राहक विशेष सुविधाओं से युक्त तकनीक-संचालित अनुभव चाहते हैं और यह बदलाव वाहनों के भीतर इलैक्ट्रॉनिक्स के इस्तेमाल में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है।

Exit mobile version