नई दिल्ली: आधी रात के ट्रैफिक में 45 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद, जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने आईजीआई टर्मिनल-3 से गुरुग्राम की ओर निकलते समय, दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले ट्रकों की भीड़ को दोषी ठहराया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘गुड़गांव की ओर एनएच-48 पर जाने के लिए हाईवे के नीचे डेल टी3 पार्किंग से दाएं मोड़ पर आने में 45 मिनट का समय लगता है। और हम यहां 12 बजकर 39 मिनट पर कम से कम 15 मिनट के लिए इसी जगह पर रुके हैं।’’
कपूर ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हवाईअड्डे के आसपास यातायात की धीमी गति को दिखाते हुए अपने वीडियो में टैग भी किया। ‘‘एनएच 48 पर दिल्ली से बाहर जाने वाले ट्रकों की भीड़ और एक कार राजमार्ग के बाएं लेन पर गलत दिशा का सामना कर रही है, जिसमें हेडलाइट्स हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं है। यह वीडियो 12.45 बजे का है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जैसे ही हम हरियाणा की सीमा पर पहुंचे, ट्रकों को बेतरतीब ढंग से राजमार्ग के बीच में खड़ा कर दिया गया। इससे होने वाले हादसों से कितनी दुर्घटनाएं, कितनी जानें गईं? क्या इस पर काबू नहीं पाया जा सकता?’’