Jio ने पंजाब के सभी जिलों में अपनी Air Fiber सेवाओं का विस्तार किया

चंडीगढ़ : दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डाटा नैटवर्क रिलायंस जियो ने पंजाब के सभी जिलों में अपनी जियो एयर फाइबर सेवाओं का विस्तार किया है। पिछले साल के अंत में चंडीगढ़ ट्राइिसटी से इसकी शुरुआत होने के बाद अब यह विस्तार पंजाब में डिजीटल परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रतीक है।

आज से लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला, बठिंडा आदि सहित पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में जियो एयर फाइबर सेवाओं के शुरू होने से ग्राहक अब इस इंटीग्रेटिड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजीटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।

जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है जहां आॅप्टिकल फाइबर के जरिए लास्ट माइल कनैक्टिविटी यानी अंतिम परिसर तक कनैक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते। जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डाटा पहुंचाता है।

पंजाब में जियो एयर फाइबर का रोलआऊट राज्य के युवाओं को अत्याधुनिक कनैक्टिविटी समाधान प्रदान करने की जियो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या आॅनलाइन खरीदा जा सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News