Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jio Platforms का शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 Crore रुपये पर

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढक़र 4,984 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय 14.4 प्रतिशत बढक़र 25,465 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,261 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का सालाना राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा कि जियो ने देश भर में 5जी सेवाओं की पेशकश में बेमिसाल तेजी से काम किया है। उन्होंने कहा, “जियो जरूरतों के हिसाब से तैयार प्रौद्योगिकी मंचों के माध्यम से एक सशक्त डिजिटल समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।”

जियो प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, देश भर में 60,000 से अधिक जगहों पर 5जी सेवा के उपकरण लगाए जा चुके हैं और वह दिसंबर तक पूरे देश में नवीनतम दूरसंचार सेवा शुरू करने की राह पर अग्रसर है। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में दूरसंचार सेवा प्रदाता का औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढक़र 178.8 रुपये हो गया। हालांकि दिसंबर तिमाही की तुलना में यह लगभग स्थिर ही बना रहा। समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में जियो का शुद्ध लाभ 23.48 प्रतिशत बढक़र 19,124 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 15,487 करोड़ रुपये था। इस दौरान इसकी परिचालन आय 95,804 करोड़ रुपये से करीब 20 प्रतिशत बढक़र 1,15,099 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 7.1 प्रतिशत बढक़र 43.93 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 में उसका ग्राहक आधार 41 करोड़ रुपये था। जियो प्लेटफॉर्म्स की दूरसंचार सेवा अनुषंगी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढक़र 4,716 करोड़ रुपये हो गया।

Exit mobile version