Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jio उत्सव सैलिब्रेशन ऑफ इंडिया फैस्टीवल सेल की कल से होगी शुरुआत

 

मुंबई: भारत के सबसे बड़े ई-मार्कीटप्लेस में से एक जियोमार्ट ने हर साल आयोजित होने वाले अपने फैस्टीवल सेल जियोउत्सव सैलिब्रेशन ऑफ इंडिया की घोषणा की, जिसकी शुरु आत 8 अक्तूबर से होगी। ग्राहक अब जियोमार्ट पर सभी केटेगरी में 50% से 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

पढ़ें बड़ी ख़बरें:Salman Khan की फिल्म ‘Tiger 3’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज

ग्राहक 8 अक्तूबर से जियोउत्सव सैलिब्रेशन ऑफ इंडिया सेल के तहत बेमिसाल डील्स का फायदा उठा सकेंगे। जियोमार्ट इलैक्ट्रॉनिक्स, होम एंड किचन, फैशन एंड लाइफस्टाइल, ब्यूटी, एफमसीजी, किराना और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सहित सभी कैटेगरी में सलैक्शन की एक बड़ी रेंज की पेशकश करता है, जिस पर हर घंटे लैश डील और अतिरिक्त फैस्टीवल डिस्काऊंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

पढ़ें बड़ी ख़बरें:माधुरी दीक्षित के साथ ‘मजा मा’ में काम करना एक सपना सच होने जैसा था : बरखा सिंह

त्यौहारों का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि जियोमार्ट स्मार्टफोन और एक्सैसरीज पर 80% तक की छूट के साथ-साथ घरेलू उपकरणों, स्मार्ट टीवी, साऊंडबार और इसी तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स पर 70% तक की छूट तथा कुछ बेमिसाल डील्स की पेशकश कर रहा है।

Exit mobile version