Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अडानी ग्रुप ने Journey of Dreams से दिखाई अडानी पोर्ट्स की बदलाव लाने की क्षमता

Journey of Dreams

Journey of Dreams

अहमदाबाद : Adani Group ने मंगलवार को Journey of Dreams शीर्षक से नैरेटिव फिल्म लॉन्च की। यह फिल्म अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड की बदलाव की क्षमता को दिखाती है। यह फिल्म आज के भारत और भारतीयों की ‘हम करके दिखाते हैं’ की अदम्य भावना को समर्पित है और अटूट दृढ़ संकल्प को दिखाती है।

कंपनी ने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि कैसे अडानी पोर्ट्स छोटे और बड़े बिजनेस को अपनी वल्र्ड-क्लास सुविधाओं के जरिए अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि हम जो वादे करते हैं, वे करके दिखाते हैं। फिल्म की शुरुआत एक दिल छू लेने वाले दृश्य से होती है, जिसमें एक पिता और उसकी बेटी एक जहाज को जाते हुए देखते हैं, जिसमें बेटी उत्सुकता से पूछती है, ‘जहाज में बड़ी-बड़ी चीजें जाती हैं ना, पापा?’ पिता जवाब देते हैं, ‘इसमें बड़े-बड़े सपने भी जाते हैं।’

लाखों भारतीयों के जीवन में सुधार

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म यह दर्शाती है कि कैसे अडानी पोर्ट्स की मदद से, गुजरात के कच्छ क्षेत्र के पारंपरिक ऊन-फेल्टिंग शिल्प, हस्तनिर्मित नमदा खिलौने, अंतर्राष्ट्रीय बाजार पाते हैं और पिता के सपनों को वास्तविकता में बदलते हैं। पिता की यात्रा अनगिनत छोटे व्यवसाय मालिकों के सशक्त होने का प्रतिनिधित्व करती है।

अडानी पोर्ट्स द्वारा उपलब्ध कराए गए कुशल लॉजिस्टिक्स से वैश्विक बाजार तक पहुंच के माध्यम से उनकी आकांक्षाएं पूरी होती हैं। अडानी ग्रुप के कॉर्पोरेट ब्रांडिंग प्रमुख अजय कक्कड़ ने कहा, ‘अडानी पोर्ट्स में हम सिर्फ माल की आवाजाही को आसान नहीं बना रहे हैं, हम सपनों के लिए रास्ते बना रहे हैं।’ कक्कड़ ने कहा, ‘विश्व स्तरीय सुविधाएं और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करती है कि बड़े और छोटे दोनों तरह के व्यवसाय फल-फूल सकें, आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले और लाखों भारतीयों के जीवन में सुधार हो।’

Exit mobile version