Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Just Dial का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 43% बढ़कर 131 करोड़ पर पहुंचा 

नई दिल्ली: स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 42.7 प्रतिशत बढक़र 131.31 करोड़ रुपये हो गया है। जस्ट डायल ने शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 92.01 करोड़ रुपये था। अब इसका नियंत्रण रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.4 प्रतिशत बढक़र 287.33 करोड़ रुपये हो गया। जस्ट डायल ने अपने तिमाही नतीजों में कहा, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व हासिल किया। इससे डिजिटल सेवाओं में अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।

इसका आलोच्य तिमाही में कुल व्यय 215.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 1.55 प्रतिशत कम है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय 7.3 प्रतिशत बढक़र 364.74 करोड़ रुपये रही। जस्ट डायल के मुख्य वृद्धि अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि जस्ट डायल का ध्यान परिचालन दक्षता बनाए रखते हुए राजस्व वृद्धि को तेज करने पर बना हुआ है।

Exit mobile version