नई दिल्ली : कल्याणी स्टील्स के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बाल मुकुंद माहेश्वरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। माहेश्वरी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह अपने करियर को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं।
कल्याणी स्टील्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि माहेश्वरी एक अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद कंपनी की सेवा में नहीं रहेंगे।
लगभग तीन अरब डॉलर के कल्याणी समूह की इकाई कल्याणी स्टील्स ब्लास्ट फर्नेस माध्यम का उपयोग करके फोर्जिंग और इंजीनियरिंग गुणवत्ता वाले कार्बन और मिश्र धातु इस्पात की अग्रणी विनिर्माता है।