Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कर्नाटक सरकार ने 9,823 करोड़ रुपये की नौ औद्योगिक परियोजनाओं को दी मंजूरी

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 9,823.31 करोड़ रुपये के कुल निवेश के वाली नौ औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे लगभग 5,605 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में राज्य उच्चस्तरीय मंजूरी समिति (एसएचएलसीसी) की 64वीं बैठक में परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

इनमें से तीन नए निवेश प्रस्ताव हैं, जबकि अन्य छह में मौजूदा योजनाओं में विस्तार या संशोधन शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वीकृत नई परियोजनाओं में आईटीआईआर, देवनहल्ली में डीएन सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लि. का 998 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इससे 467 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

सिलेक्ट्रिक सेमीकंडक्टर मैन्युफैरिंग प्राइवेट लि. की कोचनहल्ली (मैसुरु) में 3,425.60 करोड़ रुपये की परियोजना है। इससे 460 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। इसके अलावा, संसेरा इंजीनियंिरग लि. की हारोहल्ली में 2,150 करोड़ रुपये की परियोजना है जिससे 3,500 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

कुल 3249.71 करोड़ रुपये के निवेश वाली छह विस्तार या संशोधित परियोजनाओं से 1,178 रोजगार सृजित होंगे। इसमें कहा गया है,‘बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घोषणा की कि राज्य में पहली सेमीकंडक्टर परियोजना मैसुरु के पास कोचनहल्ली इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण संकुल में स्थापित की जाएगी।’

Exit mobile version