नयी दिल्ली: वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 में दो लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने बीते वित्त वर्ष में करीब 95 देशों को भारत में बने अपने वाहनों का निर्यात किया। उसे पश्चिम एशिया और मेक्सिको जैसे बाजारों से वाहनों की मांग में तेजी बने रहने की उम्मीद है। किआ के मुताबिक, उसके निर्यात आंकड़ों में सेल्टोस मॉडल 1,35,885 इकाइयों के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा सोनेट और कारेंस मॉडल के वाहन भी अच्छी संख्या में निर्यात किए गए।
वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में किआ इंडिया का निर्यात एक साल पहले की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ गया। इसके अलावा दिसंबर के महीने में कंपनी ने 9,462 वाहनों को निर्यात किया जो उसका सर्वाधिक मासिक निर्यात है। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री एवं कारोबार अधिकारी मुंग-सिक सोन ने कहा, ‘‘हम अपने अत्याधुनिक अनंतपुर संयंत्र की विनिर्माण क्षमता दुनिया को दिखाकर गौरवांवित हैं। इसके साथ ही यह दर्शाता है कि भारत एक विनिर्माण केंद्र के तौर पर एसयूवी की वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।’’