Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोफोर्ज ने अपना एआई मंच ‘कोफोर्ज क्वासर’ किया पेश 

नयी दिल्ली: आईटी कंपनी कोफोर्ज ने उद्यम में एआई क्षमताओं के निर्माण के लिए एक जेन एआई मंच ‘कोफोर्ज क्वासर’ पेश किया। बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कोफोर्ज क्वासर’ पर 100 से अधिक एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफसे) सेट पहले से उपलब्ध हैं। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक सुधीर सिंह ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) अपनी संज्ञनात्मक और उत्पादक क्षमताओं के साथ, ग्राहक सेवा, संचालन, अनुसंधान, बिक्री तथा विपणन, वित्त और मानव संसाधन सहित किसी संगठन के हर हिस्से में क्रांति लाने की क्षमता रखता है।
Exit mobile version