Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

L&T Finance Holdings ने अपनी अनुषंगी कंपनियों का अपने साथ विलय किया पूरा

नई दिल्ली: एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (एलटीएफएच) ने अनुषंगी कंपनियों एलएंडटी फाइनेंस (एलटीएफ), एलएंडटी इंफ्रा क्रेडिट (एलटीआईसीएल) और एलएंडटी म्यूचुअल फंड ट्रस्टी का अपने साथ विलय पूरा होने की सोमवार को घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस विलय के साथ सभी ऋण व्यवसाय एक इकाई यानी एलटीएफएच के तहत आएंगे।

इसके साथ ही यह सूचीबद्ध ऋण इकाई, गैर-बैकिंग वित्त कंपनी बन जाएगी जो एल एंड टी फाइनेंस ब्रांड के तहत कई उत्पाद तथा सेवाएं मुहैया कराती है। एलटीएफएच के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीनानाथ दुभाषी ने कहा कि विलय सभी आवश्यक मंजूरी के साथ निर्धारित समय से पहले पूरा हो गया है।

 

Exit mobile version