Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एलएंडटी की अनुषंगी को मिला मुंबई में पुल बनाने का ठेका

नयी दिल्ली: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की एक अनुषंगी इकाई को मुंबई में पुल निर्माण का ठेका मिला है। एलएंडटी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन ढांचा कारोबार इकाई को मुंबई में दहिसर-भायंदर पुल परियोजना का ठेका मिला है।

यह ठेका बृहन्मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) से मिला। पुल दहिसर और भयंदर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। इसमें अभी 45 मिनट से अधिक समय लगता है। यह पुल 4.5 किलोमीटर लंबा होगा। कंपनी ने ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, यह बड़ा ठेका है। इसलिए इसका मूल्य 2,500-5,000 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।

Exit mobile version