Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lupine Ltd ने 91 करोड़ रुपये में सनोफी से यूरोप, कनाडा में स्थापित उत्पादों का किया अधिग्रहण 

 नई दिल्ली: घरेलू दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने एक करोड़ यूरो (91 करोड़ रुपये) में सनोफी से यूरोप और कनाडा में स्थापित उत्पादों का एक खंड हासिल किया है। ल्यूपिन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ल्यूपिन अटलांटिस होल्डिंग्स एसए (स्विट्ज़रलैंड) ने सनोफी के साथ एक परिसंपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सनोफी फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा कंपनी है। समझौते के तहत ल्यूपिन जर्मनी में एएआरएएनई और कनाडा तथा नीदरलैंड में एनएसीआरओएम ब्रांड का अधिग्रहण करेगी। 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए इन बाजारों में उक्त ब्रांडों का कारोबार करीब 64.94 लाख अमेरिकी डॉलर (53.7 करोड़ रुपये) था।

Exit mobile version