Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Luxor Schneider के साथ मिलकर लॉन्च करेगी Luxor Schneider LXMAX

नई दिल्ली: लेखन सामग्री उद्योग में अग्रणी भारतीय कंपनी लक्सर भारत में अभिनव और उच्चतम लेखन उपकरणों को बाजार में लाने के लिए जर्मन कंपनी श्नाइडर पेन के साथ हाथ मिलाया और दोनों कंपनियों ने लक्सर श्नाइडर एलएक्समैक्स लॉन्च करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि श्नाइडर लेखन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 85 वर्षों से कारोबार कर रही है और वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी है। यह उत्पादों की गुणवत्ता और डिजाइन के साथ-साथ अपनी सभी व्यावसायिक प्रथाओं में सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए विख्यात है। दोनों कंपनियों के बीच की इस रणनीतिक साझेदारी से लक्सर की ब्रांड इक्विटी, विनिर्माण क्षमता, वितरण शक्ति और भारतीय बाजार की गहरी समझ तथा श्नाइडर की तकनीकी विशेषज्ञता और विश्व स्तरीय उत्पाद श्रृंखला एक साथ आ जाएंगे। लक्सर और श्नाइडर पेन ने अपने पहले लॉन्च-लक्सर श्नाइडर एलएक्समैक्स की भी घोषणा की है।

यह लिक्विड-इंक सिस्टम श्रेणी का एक पेन है, जो भारतीय लेखन सामग्री उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। लक्सर, एलएक्समैक्स जर्मन तकनीक, वाटर-प्रूफ स्याही, निरंतर स्याही-प्रवाह से लैस है और इसे आज के उपभोक्ताओं के लिए ‘अधिकतम सुगम और लंबे समय तक स्पष्टता के साथ लेखन’ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लक्सर ने इस अवसर पर कहा कि उसने दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। लक्सर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक पूजा जैन गुप्ता ने कहा है कि वह उत्पादों के अपने आगामी पोर्टफोलियो के लिए श्नाइडर पेन के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विश्व स्तरीय उत्पादों को लाने के हमारे निरंतर प्रयास के अनुरुप है।

श्नाइडर अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध है और हम अपनी साझेदारी के माध्यम से भारतीय बाजार के लिए संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ लेखन उपकरण बनते रहने की आशा करते हैं। श्नाइडर पेन के प्रबंध निदेशक क्रिश्चियन श्नाइडर ने कहा है कि वह भारत को अपार संभावनाओं वाले उभरते हुए बाजार के रुप में देखते हैं और भारतीय लेखन उद्योग के एक स्थापित अग्रणी ब्रांड लक्सर के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह लक्सर के साथ अपनी विशेष साझेदारी का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं ताकि भविष्य में एक साथ लॉन्च करने वाले कई उत्पादों के माध्यम से भारत में सर्वश्रेष्ठ जर्मन इंजीनियरिंग और डिजाइन पेश कर सकें। इस मौके पर कोहली ने कहा, ‘‘मैं लक्सर परिवार का हिस्सा बनने और लेखन सामग्री की नई श्रृंखला लॉन्च करने के लिए उत्साहित हूं। मैं लंबे समय से लक्सर के उत्पादों का उपयोग कर रहा हूं और यह जानकर अच्छा लगा कि यह इस पूरे उद्योग में अग्रणी बना हुआ है। नई लक्सर-श्नाइडर रेंज बेहतरीन लेखन प्रदर्शन देने के लिए सर्वश्रेष्ठ जर्मन इंजीनियरिंग पेश करती है।’’

Exit mobile version