नई दिल्ली :- वाहन विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख घरेलू कंपनियों- महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष में उत्पाद और प्रक्रिया नवोन्मेषण से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में पेटैंट मंजूरियां मिली हैं। एमएंडएम को 674 मंजूरियां मिलीं, जो उसका किसी एक साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटैंट मंजूरियां मिली हैं। एमएंडएम ने कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 674 पेटैंट मिले हैं।
एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश जेजुरिकर ने कहा, हम भविष्य के लिए तैयार रहने के महत्व को समझते हैं, इसलिए हमने प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के मामले में आगे रहने के लिए शोध एवं विकास में व्यापक निवेश सुनिश्चित किया है। एमएंडएम को अभी तक विभिन्न खंडों में 1,185 पेटैंट मिले हैं। कंपनी के पास 31 मार्च, 2024 तक 193 आवेदन पेटैंट मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं। कुल मिलाकर, इसने अबतक 2,212 पेटैंट आवेदन किए हैं।