Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahindra की बिक्री अगस्त में 19% तक बढ़ी, अध्यक्ष  Vijay Nakra ने दी जानकारी 

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा  (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढक़र 70,350 इकाई रही। कंपनी ने अगस्त 2022 में 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी। एमएंडएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 25 प्रतिशत बढक़र 37,270 इकाई रही।  पिछले वर्ष समान महीने में यह 29,852 इकाई थी।
मुंबई स्थित ऑटो कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 25 प्रतिशत बढक़र 37,270 इकाई हो गई। एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने एक महीने में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,270 इकाइयों की अपनी सबसे अधिक एसयूवी घरेलू बिक्री दर्ज की। कंपनी का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,423 इकाई रहा।
Exit mobile version