नयी दिल्ली: उर्वरक कंपनियों के फोरम फर्टीलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) की वार्षिक संगोष्ठी का राजधानी में उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे। एफएआई के अध्यक्ष एन. सुरेश कृष्णन और सह-अध्यक्ष एस. सी. मेहता तथा संगठन के महानिदेशक अरविंद चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि इस वर्ष इस वार्षिक संगोष्ठी का विषय ‘उर्वरक एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार’है।