Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजट और फेड रिजर्व के फैसले से पहले लुढ़का बाजार

मुंबई: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निर्णय और स्थानीय स्तर पर नये वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाले आम बजट से पहले हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने पिछले दिवस की तेजी गंवा कर आज एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 801.67 अंक अर्थात 1.11 प्रतिशत का गोता लगाकर 71,139.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 215.50 अंक यानी 0.99 प्रतिशत लुढ़ककर 21,522.10 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत गिरकर 38,175.88 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत बढ़कर 44,900.90 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3907 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1861 में बिकवाली जबकि 1953 में लिवाली हुई वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष 13 में तेजी रही।


बीएसई में रियल्टी की 0.36 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष 19 समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.40, सीडी 0.51, ऊर्जा 0.87, एफएमसीजी 1.00, वित्तीय सेवाएं 0.47, हेल्थकेयर 0.54, इंडस्ट्रियल्स 0.77, आईटी 0.33, दूरसंचार 0.74, यूटिलिटीज 0.92, ऑटो 0.17, बैंकिंग 0.26, कैपिटल गुड्स 1.24, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.40, धातु 0.33, तेल एवं गैस 0.18, पावर 1.12, टेक 0.37 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.14 प्रतिशत उतर गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 0.14 और जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 2.32 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.83 प्रतिशत लुढ़क गया।

Exit mobile version