Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कार निर्यात के लिए Maruti Suzuki का कामराज पोर्ट से करार

नई दिल्ली: यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वैश्विक बाजार में अपने वाहनों के निर्यात के लिए कामराज पोर्ट लिमिटेड के साथ करार है। कंपनी ने आज यहां बताया कि इस बंदरगाह से हर वर्ष 20 हजार कारें निर्यात की जायेगी। कंपनी अपने वाहनों के निर्यात के लिए इससे पहले तीन अन्य बंदरगाहों से भी इस तरह की करार कर चुकी है जिसमें मुंबई पोर्ट, मुंदरा पोर्ट और पीपाव पोर्ट शामिल है। कंपनी ने कहा कि कामराज पोर्ट से अफ्रीका, पचिश्म एशिया, लातिन अमेरिका, आसियान, ओसिनीया और दक्षेस देशों को वाहन निर्यात किये जायेंगे। यह करार पांच वर्षाें के लिए है जो दिसंबर 2022 से शुरु हो गया है। कंपनी ने कहा कि उसका टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ करार है और इसके तहत टोयोटा के कर्नाटक के बिदादी स्थित संयंत्र में निर्मित मारुति सुजुकी की ग्रांट विटारा को कामराज पोर्ट से निर्यात किया जायेगा।

Exit mobile version