Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MasterCard का प्राइसलेस डॉट कॉम भारत में हुआ लांच

नई दिल्लीः पर्यटन मंत्रालय के समर्थन तथा मार्गदर्शन से मास्टरकार्ड और इन्वेस्ट इंडिया ने आज भारत में अनुभवात्मक यात्रा को फिर से परिभाषित करने और विदेशी एवं घरेलू यात्रियों को गहन सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने के लिए एक उन्नत प्राइसलेसडॉटकॉम वेबसाइट शुरू करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध अर्थव्यवस्था के प्रमुख विकास वाहक के रूप में पर्यटन को बढ़ावा देना है। शुभारंभ के मौके पर पर्यटन मंत्रलय की महानिदेशक मनीषा सक्सेना, मास्टरकार्ड में मुख्य विपणन और संचार अधिकारी तथा हेल्थकेयर अध्यक्ष राजा राजमन्नार, गौतम अग्रवाल, प्रभाग अध्यक्ष, मास्टरकार्ड दक्षिण एशिया के डिविजन अध्यक्ष गौतम अग्रवाल और इन्वेस्ट इंडिया की सीईओ निवृति राय उपस्थित थीं।

भारत में इस वेबसाइट की शुरूआत मास्टरकार्ड के वैश्विक मंच का विस्तार है, जो 40 से अधिक देशों में मास्टरकार्ड धारकों के लिए उत्साह अंको की विस्तृत श्रेणी में 2,000 से अधिक सुविधा से परिपूर्ण अनुभव प्रदान करता है। राजामन्नार ने कहा, कि ‘‘पर्यटन मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया से मिलने वाला समर्थन प्राइसलेसडॉटकॉम को आज के यात्रियों के लिए विकसित करने में महत्वपूर्ण रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के समृद्ध इतिहास और विविध संस्कृति को आज के अत्याधुनिक यात्रा प्रवृत्तियों की दृष्टि से देखा जाता है, जिससे भारत की अपार सुंदरता को समझने के साथ-साथ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उनकी रुचियों का पता लगाने में मदद मिलती है।’’

Exit mobile version