Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जल्द ही ‘डाइमेंसिटी 9200’ चिप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकता है MediaTek

सैन फ्रांसिस्को : चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक के जल्द ही ‘डाइमेंसिटी 9200’ प्रोसेसर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसे उसने पिछले साल पेश किया था। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी एक प्रतिष्ठित चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन से मिली है, जिसने दावा किया कि ‘डाइमेंसिटी 9200 प्लस’ जल्द आने वाला है। अपडेटेड प्रोसेसर इस साल कंपनी का सबसे शक्तिशाली 5जी चिपसेट होने की उम्मीद है।

नए चिपसेट के 1 प्लस 3 प्लस 4 आर्किटेक्चर के साथ डिजाइन किए जाने की उम्मीद है और इसके सुपर-लार्ज कोर की मुख्य फ्रीक्वेंसी 3.05 गीगाहर्ट्ज से अधिक हो सकती है। साथ ही, प्रोसेसर को टीएसएमसी द्वारा दूसरी पीढ़ी के 4एनएम प्रोसेस पर निर्मित किए जाने की संभावना है। डायमेंशन 9200 का एनटूटू स्कोर 1.2 मिलियन पॉइंट से अधिक हो गया है, इसलिए डाइमेंशन 9200 से अधिक 1.3 मिलियन पॉइंट से ऊपर जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘डाइमेंसिटी 9200 से अधिक चिप की व्यावसायिक रिलीज इस साल के उत्तरार्ध में होने की उम्मीद है।’’ मौजूदा डाइमेंशन 9200 में मीडियाटेक की हाइपरइंजिन 6.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी है और इसमें तेज नेटवर्क सर्चिंग के लिए एआई के साथ बिल्ट-इन 5जी मॉडम, डेड जोन से 5जी कनेक्शन रिकवरी और अन्य इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल हैं।

Exit mobile version