Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

त्यौहारी सीज़न में मर्सिडीज,ऑडी ने तोड़े रिकॉर्ड, इस साल भारत में महंगी कारों की बिक्री पहले स्तर पर

 

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में महंगी कारों की बढ़ती मांग के बीच लग्जरी कार विनिर्माताओं मर्सिडीज और ऑडी ने इस त्यौहारी मौसम में रिकॉर्ड संख्या में गाड़ियों की बिक्री की है। पूरे साल लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में तेजी रहने से इस साल भारत में महंगी कारों की बिक्री अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रह सकती है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा कि कई नए उत्पादों की पेशकश, आकर्षक पोर्टफोलियो और मजबूत ग्राहक धारणा से इस साल ओणम से दिवाली तक त्यौहारी मौसम पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है।

उन्होंने कहा, हमने दशहरा, धनतेरस और दिवाली के दौरान कारों की रिकॉर्ड आपूर्ति की है जो ग्राहकों के उत्साह को दर्शाता है। अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है और इस साल रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। हालांकि आपूर्ति शृंखला से संबंधित व्यवधानों की वजह से कुछ चुनौतियां आने की आशंका बनी हुई है। लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने जनवरीसितंबर 2023 में 5,530 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ 88 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा, हम हाल के दिनों में उच्चतम ऑर्डर देख रहे हैं।

यह त्यौहारी समय ऑडी इंडिया के लिए बड़े उत्सव का प्रतीक है। हमने पिछले 7 वर्षों में त्यौहारों के समय की अपनी सर्वाधिक बिक्री की है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा कि कंपनी ने त्यौहारी अवधि में कुछ शक्तिशाली उत्पाद उतारे हैं जिनमें कार एवं मोटरसाइकिल दोनों ही शामिल हैं। उन्होंने कहा, हम इस गति को आगे भी जारी रखेंगे।

लैम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और यहां करोड़पति लोगों की तीसरी सर्वाधिक मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि भारतीय लग्जरी कार बाजार का मूल्य वर्ष 2021 में 1.06 अरब डॉलर था और इसके 2027 तक 1.54 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version