Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MG Motor India ने दिसंबर फैस्ट की घोषणा की, ग्राहकों के लिए आकर्षक बेनिफिट्स किए पेश

 

नई दिल्ली: 100 सालों की समृद्ध विरासत वाले ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी मोटर इंडिया ने अपने दिसंबर फैस्ट इन इंडिया के हिस्से के रूप में अपने संपूर्ण उत्पाद लाइनअप पर विशेष ऑफर और बेनिफिट्स की घोषणा की है। एमजी का दिसंबर फैस्ट ब्रांड की समृद्ध ऑटोमोटिव विरासत का जश्न मनाता है।

साथ ही कार उत्साही लोगों के लिए कंपनी की विविध उत्पाद शृंखला में क्वॉलिटी, इनोवेशन और टैक्नोलॉजी के प्रति एमजी की प्रतिबद्धता का अनुभव करने का एक रोमांचक अवसर है। संभावित ग्राहक निम्नलिखित ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डीलरशिप पर जा सकते हैं: स्टाइलिश एमजी एस्टोर पर 1,00,000 रुपए तक के लाभ और 50,000 रुपए का एक्सचेंज लाभ।

एक ऐसा वाहन, जो अभिनव एआई सुविधाओं का एक बुके प्रदान करता है। एमजी की प्रीमियम एसयूवी, एडवांस्ड ग्लोस्टर पर 1,00,000 रुपए तक का लाभ और 50,000 रुपए का एक्सचेंज लाभ उपलब्ध है। एमजी जैडएस पर 1,00,000 रुपए तक का लाभ और 50,000 रुपए का एक्सचेंज लाभ। कंपनी का प्रमुख ईवी ईको फ्रैंडली मोबिलिटी को और अधिक सुलभ बनाता है।

 

 

Exit mobile version