Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MG Motor ने भारत में ऑटोनोमस लेवल 2 तकनीक के साथ नई SUV का किया अनावरण

नई दिल्ली: वाहन निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को स्वायत्त स्तर 2 तकनीक के साथ एक नई एसयूवी- ‘नेक्स्ट-जेन हेक्टर’ का अनावरण किया, जो ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडिकेटर सहित 11 उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (एडीएएस) प्रदान करती है। नई एसयूवी, अपने बिल्कुल नए आकर्षक एक्सटीरियर और इंटीरियर्स के साथ, विकसित सुरक्षा विशेषताएं और एजिगेंट डिजाइन इलिमेंट्स एक अभूतपूर्व ड्राइव और उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करते हैं।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर लुक्स, इंटीरियर्स और टेक्नोलॉजी के जरिए एमजी हेक्टर के रुख को बढ़ाता है। यह हमारे एमजी शील्ड कार्यक्रम के आश्वासन के साथ आता है, जो हमारे ग्राहकों के लिए एक परेशानी मुक्त और सहज स्वामित्व अनुभव प्रदान करता है, जो पूरे भारत में हमारे 300 केंद्रों पर नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनुभव कर सकते हैं।’’

कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी 5, 6 और 7-सीटर विकल्पों में डुअल-टोन आर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर में आती है और यह बुद्धिमानी से डिजाइन किए गए बैठने के विकल्प, आलीशान इंटीरियर और पर्याप्त स्पेस प्रदान करती है। इसके अलावा, नेक्स्ट-जेन हेक्टर में 14 इंच का एचडी पोट्र्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और की-शेयरिंग फंक्शन के साथ सेगमेंट में पहली बार डिजिटल ब्लूटूथ की है।

यह 75 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ आई-स्मार्ट तकनीक के साथ बुद्धिमान ऑटो टर्न इंडिकेटर भी प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि नेक्स्ट-जेन हेक्टर में अन्य प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं जैसे 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), सभी चार-पहिया डिस्क ब्रेक , सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक पार्किग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किग सेंसर भी हैं।

 

 

Exit mobile version