Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MG Motors को इस साल कुल बिक्री का 30 प्रतिशत Electric Vehicle श्रेणी से होने की उम्मीद

नयी दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया को इस साल उसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी से होने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी अगले महीने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली है। एमजी मोटर इस समय देश में ह्यजेडएस ईवी की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दो दरवाजों वाले इलेक्ट्रिक वाहन ह्यकॉमेट का अनावरण किया है और उसे अगले महीने से चरणवार तरीके से देशभर में उतारने की योजना है।

छावा ने कहा, हम इस साल हमारी कुल बिक्री- 80,000 या 90,000 इकाई का 30 प्रतिशत दो इलेक्ट्रिक मॉडलों से उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री भारत में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ने वाली है। यह बिक्री पिछले वर्ष की 50,000 इकाई से इस वर्ष बढक़र 1.2 लाख इकाई होने की उम्मीद है। उन्होंने वैश्विक रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि इसी तरह यूरोप में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत और अमेरिका में 10 प्रतिशत है।

Exit mobile version