Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परिवारों का मासिक उपभोक्ता खर्च 10 साल में दोगुना से अधिक : सव्रे

नई दिल्ली: देश में परिवारों का प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू खर्च 2011-12 की तुलना में 2022-23 में दोगुना से अधिक हो गया है। राष्ट्रीय नमूना सव्रे कार्यालय (एनएसएसओ) के ताजा अध्ययन से यह जानकारी मिली है। शनिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय के तहत एनएसएसओ ने अगस्त 2022 से जुलाई 2023 के दौरान परिवारों का उपभोग खर्च सव्रे (एचसीईएस) आयोजित किया।

इस सव्रेक्षण का उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न सामाजिक-आíथक समूहों के लिए घरेलू मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) और इसके वितरण का अलग-अलग अनुमान तैयार करना है। सव्रेक्षण के अनुसार मौजूदा कीमतों पर शहरी क्षेत्रों में औसत एमपीसीई (बिना वैकल्पिक आंकड़ों के) 2011-12 के 2,630 रुपए से 2022-23 में दोगुना से अधिक होकर 6,459 रुपए हो गया है। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में यह 1,430 रुपए से बढ़कर 3,773 रुपए हो गया है।

Exit mobile version