Adani Group के और शेयर गिरवी रखे गए

नई दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए ऋण की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए हैं। एक न्यासी ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एसबीआईकैप न्यासी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के और 0.99 प्रतिशत शेयर.

नई दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए ऋण की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए हैं। एक न्यासी ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एसबीआईकैप न्यासी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के और 0.99 प्रतिशत शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रख दिए गए हैं। अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के अतिरिक्त 0.76 प्रतिशत शेयर बैंकों में गिरवी रखे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की इकाई एसबीआईकैप ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि अडाणी एंटरप्राइजेज ने कितना कर्ज लिया है, जिसके लिए शेयर गिरवी रखे गए हैं। हालिया घटनाक्रम के बाद, एसबीआईकैप के पास अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए हैं। अडाणी ट्रांसमिशन के मामले में यह आंकड़ा 1.32 प्रतिशत है। इससे पहले सात मार्च को अडाणी समूह ने कहा था कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का ऋण चुका दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News