नई दिल्ली : आईफोन प्रेमियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुंबई को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई की अपेक्षा 182 प्रतिशत ज्यादा आईफोन खरीदे गए हैं।
इलैक्ट्रॉनिक दुकानों की शृंखला क्रोमा के अध्ययन ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में पाया गया कि दिल्ली में 2020 से 2021 तक आईफोन की बिक्री में 47 प्रतिशत तो 2021 से 2022 में इसमें 106 प्रतिशत वृद्धि हुई है।