Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मदर डेयरी का कारोबार 17 प्रतिशत बढक़र 14,500 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूíतकर्ता मदर डेयरी ने बताया कि उसका कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढक़र लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया।कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ताजा दूध, मूल्यर्विधत डेयरी उत्पाद और खाद्य तेल सहित सभी श्रेणियों में अच्छी मांग के चलते यह वृद्धि हुई।कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में लगभग 12,500 करोड़ रुपये था।

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया, कुल मिलाकर, पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि बहुत अच्छी रही। मूल्य और मात्र, दोनों लिहाज से हमने लगभग सभी श्रेणियों में वृद्धि की। मूल्यर्विधत डेयरी उत्पादों में वृद्धि महत्वपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के कारण आइसक्रीम, दही, छाछ और पनीर जैसे मूल्यर्विधत उत्पादों की मांग मजबूत रही, जिससे कंपनी को 30 प्रतिशत से अधिक की शानदार वृद्धि हासिल करने में मदद मिली।उन्होंने कहा, बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 17 प्रतिशत बढक़र लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने बताया कि मदर डेयरी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 20 प्रतिशत और 2022-23 में 17 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल की।

 

Exit mobile version