Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनधिकृत मोबाइल टॉवरों को नियमित करने के लिए NDMC की मसौदा नीति जारी

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में कई अनधिकृत मोबाइल फोन टावरों को नियमित करने के लिए एक मसौदा नीति तैयार की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के लुटियंस क्षेत्र में लगभग 240 अनधिकृत मोबाइल फोन टावर हैं, जिनमें से 140 सरकारी इमारतों में जबकि शेष निजी इमारतों में लगे हुए हैं। इन्हें नियमित करने के लिए मसौदा नीति लाई गई है।

इस मसौदा नीति का लक्ष्य मोबाइल और टेलीफोन सेवा परिचालकों द्वारा छतों और जमीन पर बने दूरसंचार टावरों को स्थापित करने के लिए नियमों को संशोधित करना है। नीति के चार मुख्य पहलू- अनधिकृत टावरों का नियमितीकरण, एकल टावर स्थापन शुल्क बढ़ाना, एनडीएमसी इमारतों (नि:शुल्क) में स्थापित टावरों पर किराया और नए टावर स्थापित करने की प्रक्रिया हैं। एनडीएमसी ने शुक्रवार को मसौदा नीति जारी करने के साथ ही इस पर जनता से सुझाव मांगे हैं।

Exit mobile version