नई दिल्ली: नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 65.50 प्रतिशत बढक़र 628.06 रुपये हो गया। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 379.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 13.95 प्रतिशत बढक़र 4,233.27 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,714.86 करोड़ रुपये थी।अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का कुल खर्च 12.78 फीसदी बढक़र 3,427.27 करोड़ रुपये रहा, जो 2021 की समान तिमाही में 3,038.84 करोड़ रुपये था। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ”हमने लगातार मात्रा और मूल्य आधारित बढ़त के साथ एक दशक में अपनी सबसे अधिक दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है।”