Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Instagram पर हुआ नया बदलाव, बिना आपकी इजाजत के नहीं डाउनलोड हो सकेंगे रील्स

 

नई दिल्ली: आजकल के दौर में हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है। वहीँ इंस्टाग्राम में अब रील्स को सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में डाउनलोडिंग को बंद करने का भी ऑप्शन देता है। सबसे पहले रील पोस्ट करने से पहले More Options पर जाएं। फिर Advanced settings पर टैप करें।

फिर Allow people to download your Reels के टॉगल को ऑफ कर दें। आपको बाकी रील्स के लिए इस ऑप्शन को ऑन/ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलेगा। आप बैक कर अपनी रील पर वापस आ सकते हैं। अकाउंट को प्राइवेट कर भी रील्स को डाउनलोड होने से बचा सकते हैं। डाउनलोड होने वाली रील में वाटरमार्क और आपका यूजरनेम भी नजर आएगा।

Exit mobile version