Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लगातार 6 सत्रों तक बढ़त के बाद निफ्टी ने 2 महीने में सर्वश्रेष्ठ सप्ताह किया दर्ज

नई दिल्ली: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि शुक्रवार को लगातार छह सत्रों तक बढ़ने के बाद निफ्टी ने दो महीने में सबसे अच्छा सप्ताह दर्ज किया। उन्होंने कहा कि आई-सीआरआर का अंतिम 50 प्रतिशत 7 अक्टूबर को जारी किया जाना है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्ज़्लेषक रूपक डे ने कहा कि मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों की मजबूत मांग के कारण निफ्टी ने मजबूती दिखाई। समग्र प्रवृत्ति मजबूत बनी रही, क्योंकि सूचकांक लगातार महत्वपूर्ण चलती औसत से ऊपर रहा। हालांकि, निफ्टी के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा 19,900 स्ट्राइक मूल्य पर पर्याप्त कॉल राइटिंग के रूप में आई।

Exit mobile version