Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nissan और Akshay Patra Foundation ने दिल्ली में उपलब्ध कराई 50 लाख से ज्यादा मील

निसान मोटर इंडिया और अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह पहल मजबूत एवं शिक्षित पीढ़ी को बढ़ावा देते हुए देश के लिए स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दोनों की साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है। निसान के सहयोग से द अक्षय पात्र फाउंडेशन ने 2023 में छात्रों को 50 लाख भोजन (मील) उपलब्ध कराए।

इस पहल ने जनवरी से दिसंबर, 2023 के बीच निम्न आय वर्ग के 49,000 से ज्यादा बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। प्रोग्राम आउटरीच के तहत 300 से ज्यादा स्कूलों में भोजन बांटा गया।

हर भोजन ने एक बच्चे के स्वास्थ्य एवं कल्याण में योगदान दिया और स्वस्थ बचपन की नींव रखी।अच्छा पोषण पाने वाले बच्चों की न केवल पढ़ाई अच्छी होती है, बल्कि उनका संपूर्ण प्रदर्शन निखरता है और भविष्य में उनके लिए ज्यादा अवसर भी बनते हैं।

Exit mobile version