Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nita Ambani की बनारसी साड़ी ने Reliance AGM में बटौरी सुर्खिया

 

नई दिल्ली : रिलायंस फाऊंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 46वें सालाना आम मीटिंग के अवसर पर मास्टर कारीगर इकबाल अहमद द्वारा हाथ से बुनी गई बनारसी ब्रोकेड साड़ी पहनकर शोभा बढ़ाई। यह उत्तम लैवेंडर बुनाई वाराणसी की सदियों पुरानी शिल्प कौशल का जश्न मनाती है।

इसका जटिल डिजाइन बर्फी बूटी, कोनिया पैस्ले रूपांकनों और पारंपरिक जरी के काम के साथ भारतीय कलात्मकता की विविधता को दर्शाता है। बनारसी बुनाई रिलायंस फाऊंडेशन के स्वदेश द्वारा समर्थित कई क्षेत्रीय कला रूपों में से एक है, जो भारत की पारंपरिक कला और शिल्प को संरिक्षत और बढ़ावा देने की हमारी विनम्र पहल है।

अंबानी की हालिया उपस्थिति के माध्यम से उन्होंने हमारे पारंपरिक कारीगरों और उस विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की है जिसे उन्होंने पीढ़ियों से आगे बढ़ाया है।

Exit mobile version