Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मालदीव की यात्रा के लिए नहीं आ रही नई पूछताछ

जिसके बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। इससे दोनों देशों के संबंधों में तल्खी आ गई है। इसका असर मालदीव की यात्रा करने की योजना बनाने वाले भारतीयों पर भी पड़ा है।

पहले से यात्रा की बुकिंग करा चुके लोगों ने नहीं की अपनी यात्रा रद्द :

हालांकि पहले से यात्रा की बुकिंग करा चुके लोगों ने अपनी यात्रा रद्द नहीं की है लेकिन नई बुकिंग को लेकर आने वाली पूछताछ बहुत कम हो गई है।टूर आपे्रटर निकाय इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर आप्रेर्ट्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, हमने पूर्वनिर्धारित यात्रा रद्द होते हुए नहीं देखा है।

क्योंकि लोगों ने यात्रा से संबंधित बुकिंग पर पैसा लगाया है, लेकिन 15- 20 दिनों में हमें कुछ असर देखने को मिल सकता है। पहले से बुकिंग करा चुके लोगों ने यात्रा रद्द नहीं की, नई बुकिंग पर पड़ा असर मालदीव से छिड़े विवाद के बीच विस्तारा उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी।

भारत और मालदीव के बीछ छिड़े विवाद के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह बदल रहे हालात को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी। विस्तारा मुंबई और दिल्ली से मालदीव की राजधानी माले के लिए प्रतिदिन एक-एक उड़ान संचालित करती है।

एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी दीपक राजावत ने कहा कि विस्तारा ने अभी तक किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया है और उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी। मालदीव की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर राजावत ने कहा, अभी स्थिति बहुत विकसित हो रही है।

हमें एक या दो सप्ताह में इसकी निगरानी करनी होगी। विस्तारा के अलावा एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट भी मालदीव के लिए उड़ानों का संचालन करती हैं। अभी तक उनकी तरफ से मौजूदा स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Exit mobile version